राहुल गांधी ने रेल हादसा पर दुख जताया, सरकार को दोषी ठहराया

0
35

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुये रेल हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा है कि यह दुर्घटना “मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है।”
श्री गांधी ने सरकार से मांग की है कि इस दुर्घटना से पीड़ित परिवारों को पूरी क्षतिपूर्ति का भुगतान तुरंत दिया जाना चाहिये।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा वायनाड और रायबरेली लोक सभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा कि सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव सहायता प्रदान करें। विगत 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसमें आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुकसान होता है। आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है- एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस भयावह नजरंदाज़ी पर सवाल उठाते रहेंगे और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here