0 ईवीएम ले जाने के लिए कुछ रास्ते ब्लॉक
रायपुर। रायपुर लोकसभा में मंगलवार (7 मई) को वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक 61.25 प्रतिशत मतदान हुआ है, मतदान दलों की वापसी के बाद फाइनल वोटिंग प्रतिशत में और बढ़ेगा। रायपुर में कुछ घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण ही रहा।
दिन में कांग्रेस ने रायपुर कलेक्टर पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया। पुरानी बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहा कि, मतदान केंद्रों के बाहर ऐसी पर्चियां दी जा रही हैं, जिसमें भाजपा की योजनाओं की जानकारी है। भाजपा द्वारा भेजे गए शरबत पिलाए जा रहे हैं।
इसके अलावा वोटिंग के बीच शंकर नगर में एक महिला का नाम डिलीट लिस्ट में था जिसके कारण वह मतदान नहीं कर सकीं। वहीं तेलीबांधा में जिंदा व्यक्ति को लिस्ट में मृत बताया गया। हालांकि फिर फॉर्म भराते हुए उसे मतदान की अनुमति दी गई। वहीं पुलिस लाइन के पास एक फर्जी वोटर भी पकड़ा गया।