रायपुर में माइनिंग कंपनी के कार्यालय में सेंट्रल जीएसटी की रेड

0
9

0 टैक्स चोरी के शक में छापेमारी, 4 गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी
0  एमसीबी जिले में भी आईटी की दबिश

रायपुर। रायपुर में एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल जीएसटी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के शक में छापेमारी की गई है। कंपनी के दफ्तर में जीएसटी अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सेंट्रल जीएसटी की टीम के अधिकारी चार गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हैं।
सूत्रों के मुताबिक जीएसटी अफसरों को रायपुर के शंकर नगर वीआईपी स्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते शुक्रवार सुबह जीएसटी की करीब 12 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की टीम माइनिंग कंपनी के दफ्तर में दबिश दी।

2 महीने पहले ही खुला था कार्यालय
साथ ही जीएसटी के अफसर कंपनी के कार्यालय में मौजूद कागजात खंगाल रहे हैं, जिससे कंपनी का आय व्यय की जानकारी मिल सके। बताया जा रहा है कि कंपनी मालिक के घर से ही संचालित होती थी। यहां पर ऑफिस के साथ निवास भी है। 2 महीने पहले ही इस मकान में ऑफिस खोला गया था। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि कंपनी किस व्यक्ति या समूह की है।

एमसीबी जिले में आईटी का छापा
इधर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आयकर विभाग ने छापा मारा है। मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम ने मनेंद्रगढ़ के मित्तल कॉम्प्लेक्स में रायपुर के कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। 10 माह पहले व्यवसायी के इन्हीं ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने भी छापेमार कार्रवाई की थी। कारोबारी की ओर से एक ही पते पर चार फर्मों का संचालन करना पाया गया। इसमें करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ था। अधिकारियों ने फिलहाल कुछ बताने से इनकार किया है।

17 दिन पहले अंबिकापुर में भी दी थी दबिश
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 2 हफ्ते पहले अंबिकापुर में भी छापा मारा था। यहां महामाया रोड स्थित कोल ट्रांसपोर्टर, हर्ष रोड लाइंस इंटरप्राइजेस के ठिकाने पर दबिश दी गई थी। बताया गया कि, कोल ट्रांसपोर्टर ने करीब 8 कंपनियां बनाई। इनमें करोड़ों का कारोबार हुआ और फिर ये कंपनियां बंद कर दी गईं। करोड़ों रुपए की जीएसटी राशि की गड़बड़ी की आशंका इसमें जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here