रायपुर में तड़के सुबह लगी किराना दुकान में आग, शॉर्ट सर्किट होने की आशंका 

0
41

0 फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
रायपुर। राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर में रविवार को किराने की दुकान में भीषण आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि दुकान के वेंटिलेशन से भी इसकी लपटें बाहर आती दिखीं। साथ ही दुकान में रखा राशन का पूरा समान भी जलकर खाक हो गया। मामला टिकरापारा थाना इलाके का है।

बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी। खबर मिलते ही टिकरापारा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के साथ ही कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। जहां करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

ये आग छत्तीसगढ़ नगर स्थित भूमि डेली नीड्स नाम के दुकान में लगी। इस दुकान के मालिक नितिन टेकार है। रविवार तड़के साढ़े 4 बजे के करीब दुकान के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति को अंदर कुछ जलता हुआ दिखा। जिसके बाद उसने आसपास मौजूद लोगों को इसकी सूचना दी।

टिकरापारा टीआई दुर्गेश रावटे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से चिंगारी लगने के बाद आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है, आगे की जांच की जा रही है।

1 लाख के करीब के माल राख होने का अनुमान
जानकारी के मुताबिक किराने की दुकान में राशन समेत दैनिक उपयोग के कई सामान और कार्टून रखे हुए थे। इस आग की लपटें दुकान के अंदर मौजूद वेंटिलेशन से भी बाहर आती दिखीं। इसमें करीब 1 लाख से ज्यादा का समान जलकर खाक होने का अनुमान जताया जा रहा है।

आसपास के घरों में फैलने की थी आशंका
बताया जा रहा है कि ये आग इतनी भयानक थी कि दुकान के आसपास के घरों तक फैलने का खतरा था। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और 2 दमकल की गाड़ियों ने आधे घंटे के आसपास कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे आसपास के सटे घर सेफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here