रायपुर के चंगोराभाठा में धूम धाम मनाया गया सरोस्वती पूजा

0
226

रायपुर | छत्तीसगढ़ के रायपुर के चंगोराभाठा में मैथिली समाज के द्वारा धूम धाम से सरोस्वती पूजा मनाया गया है | जिसमे मैथिल समाज के सभी लोग उपथित थे | सरस्वती पूजा हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्यौहार का अपने आप में ही बहुत महत्व होता है। इस त्योहार पर माता सरस्वती की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में सरस्वती माता को स्वयं ज्ञान की देवी कहा जाता है। सरस्वती पूजा को हर साल बसंत पंचमी के रूप में भी मनाया जाता है। बसंत पंचमी का यह त्यौहार प्राचीन काल से बहुत प्रचलित है। इस दिन प्रत्येक मनुष्य सरस्वती माता की पूजा करके उनसे शांति समृद्धि बुद्धि व सफलता के लिए कामना करते हैं। इसके साथ ही साथ स्कूल व कॉलेजों में भी इन की प्रतिमा की पूजा की जाती है और पीले पीले सुगंधित पुष्प चढ़ाए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here