राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए : सचिन पायलट

0
31

0 नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी ने कहा- अच्छा-बुरा हिंदू होने का सर्टिफिकेट भाजपा नहीं देगी
0 छत्तीसगढ़ में 5-6 दिन रहेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। धर्म की आड़ में राजनीति से कोई सुविधा नहीं मिलेगी। पायलट अयोध्या नहीं जाने के सवाल पर जवाब दे रहे थे।

सचिन ने कहा कि मंदिर नहीं जाना आस्था का सवाल है। मुद्दे का ध्रुवीकरण हो रहा है। आस्था व्यक्तिगत है, इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी को अच्छा या बुरा हिंदू होने का सर्टिफिकेट भाजपा नहीं देगी। पायलट दो दिनों के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं।

न्याय यात्रा राजनीति के लिए नहीं, जनता से जुड़ने के लिए
कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी 14 तारीख को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे। ये यात्रा राजनीति के लिए नहीं है। यात्रा का उद्देश्य जनता से जुड़ना है। आज दबाव,आक्रमण की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि 10 साल में को आज देश की हालत है उसको उजागर किया जाएगा। ये यात्रा छत्तीसगढ़ में 5-6 दिनों तक रहेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस भाजपा के लिए चिंता का विषय है। लोकसभा के परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। दो दिनों में 11 सीटों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ में दोगुनी ताकत से करेंगे वापसी
प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आए सचिन पायलट ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयार हैं। संगठन को दुरुस्त कर कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि, आने वाले चुनाव में दोगुनी ताकत से वापसी करेंगे।

बीजेपी की प्रोपेगेंडा मशीन को मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता
सचिन ने बीजेपी के “पायलट क्रैश कर देगा” वाले बयान पर कहा कि उनकी प्रोपेगेंडा मशीन को मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता है। केंद्र के 10 साल के कार्यकाल में आज हर वर्ग पीड़ित है। भावनात्मक मुद्दों को प्राथमिकता देकर वोट बंटोरने का काम किया है। 2023 चुनाव में हार के बाद कार्यकर्ताओं में हताशा को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, हार और जीत राजनीति के दो पहलू हैं। कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता पराजित महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के हर एक गांव और कस्बों में कांग्रेस के झंडे को एक्टिवेट करना है।

हार के बाद थोड़ा बहुत मतभेद होता है
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आपसी विवाद के मामलों पर सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में हार के बाद कार्यकर्ताओं में थोड़ा बहुत मतभेद रहता है। सब बातों को भूलकर अब आगे की ओर देखना है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन कैसे मजबूत होगा, यह सुनिश्चित करना है। छत्तीसगढ़ में सब सीट जीतने की कोशिश करेंगे।
इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस नेताओं ने मन्त्रोच्चार के साथ स्वागत किया। वहीं राजीव भवन के बाहर भी ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया। सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक ली। वहीं 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे।

क्रेन से पहनाया गया 40 फीट का गजमाला
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल ने समर्थकों के साथ क्रेन की मदद से 40 फीट की गजमाला सचिन पायलट को पहनाकर स्वागत किया। जिस पर पायलट ने सुबोध समेत सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की। स्वागत में गुलाब की पंखुड़ियां डाली गई।

भाजपा हमेशा भावनात्मक मुद्दों पर लड़कर मूलभूत मुद्दों से भागती है
इससे पूर्व श्री पायलट ने माना विमानतल पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा पर जमकर हमला बोला। उऩ्होंने कहा कि भाजपा हमेशा भावनात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़कर शिक्षा, चिकित्सा, बेरोजगारी जैसे मूलभूत मुद्दों पर चर्चा से भागती रही है। हम इन मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, क्योंकि राजनीति को धर्म से अलग रहना चाहिए। श्री पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। हम सब इस बार 8-3, 9-2 सीटों का इतिहास बदलेंगे। श्री पायलट ने कहा कि प्रदेश के हर गांव, कस्बे में कांग्रेस का झंडा और कार्यकर्ता है। पार्टी की नीति है अनुभवी और नौजवान नेता हैं। सभी को एक कर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह अहसास होगा कि प्रदेश में विपक्ष है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here