रवि मित्तल को जनसंपर्क विभाग की कमान, एस जयवर्धन बने सूरजपुर कलेक्टर

0
42

0 8 आईएएस अफसरों के तबादले, 3 को अतिरिक्त प्रभार
रायपुर। राज्य सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। वहीं 3 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक जशपुर, मानपुर मोहला और सूरजपुर कलेक्टर को बदल दिया गया है। वहीं जनसंपर्क विभाग की कमान आईएएस रवि मित्तल को सौंपी गई है। जनसंपर्क आयुक्त का जिम्मा संभाल रहे आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को वापस गृह विभाग भेज दिया गया है।

नए आदेश के मुताबिक मानपुर मोहला कलेक्टर आईएएस एस. जयवर्धन को सूरजपुर कलेक्टर बनाए गए हैं। जशपुर के कलेक्टर को भी बदला गया है। सूरजपुर कलेक्टर रहे रोहित व्यास को जशपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस जन्मेजय मोहबे को वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ संचालिक महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा आईएएस जगदीश सोनकर को संयुक्त सचिव मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई है।

आईएएस विजय दयाराम को वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ प्रबंध संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस तुलिका प्रजापति को मानपुर मोहला की कलेक्टर नियुक्त की गई है। आईएएस प्रतिष्ठा ममगई को जिला पंचायत बस्तर सीईओ बनाई गई हैं। दंतेवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ आईएएस कुमार विश्वरंजन को मंत्रालय में उपसचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं दंतेवाड़ा जिला के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जयंत नाहटा को दंतेवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here