यरूशलम में यहूदी मंदिर पर आतंकी हमला के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ा तनाव

0
272

नव आभा टाइम्स | पूर्वी यरूशलम में यहूदी मंदिर पर आतंकी हमला के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है |पूर्वी यरूशलम स्थित एक यहूदी उपासना स्थल के पास शुक्रवार रात एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई।इजरायल के पुलिस ने कहा कि हमलावर को भी मार गिराया गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि हमले में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। आपातकालीन सेवा ने कहा कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं इजरायल ने इसे आतंकी हमला बताया है। अमेरिका ने की हमले की करी निंदा की है, व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यरुशलम में एक आराधनालय में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बंदूक हमले को ‘जघन्य’ करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here