नवआभा टाइम्स| टीवी सीरियल से लेकर फिल्मो तक अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं मौनी रॉय ने अपने पत्ति सूरज नांबियार के साथ 27 जनवरी को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया । इस मौके पर मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन, अब मौनी ने अपनी वेडिंग फिल्म की एक झलक वीडियो में दिखाई है। मौनी की शादी के इस वीडियो में उनके दोस्त मस्ती करते दिख रहे हैं। मौनी और सूरज ने मुंबई से दूर गोवा में परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में डेस्टिनेशन वेडिंग वेडिंग की थी। सूरज साउथ इंडियन है, इसलिए पहले साउथ इंडियन रिवाजों से शादी की गई और फिर बंगाली रिति रिवाज से। बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय इस वीडियो में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वीडियो में मेहंदी के फंक्शन से लेकर हल्दी के फंक्शन में फूलों से खेली जा रही होली तक सब दिख रही है। जिसे देखकर लग रहा है कि मौनी ने अपने परिवार और दोस्तों संग शादी में खूब मस्ती की थी। मौनी और सूरज के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मौनी रॉय आज फ़िल्मी जगत जानी मानी हस्ती है |