मेरे फैसलों से कांग्रेस का कलेजा फटता हैः मोदी

0
33

0 हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी
0 पाकिस्तान के हाथों में भीख का कटोरा दिया
सोनीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी रैलियां करने हरियाणा पहुंचे। उन्होंने पहले अंबाला फिर सोनीपत में रैली को संबोधित किया। दोनों जगह उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मेरे फैसलों से कांग्रेस और इंडी गठबंधन का कलेजा फट रहा है। कांग्रेस वाले पाकिस्तान के प्रवक्ता बन रहे हैं। 500 सालों की तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर बना। पूरा देश राम मंदिर से खुश है, लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता मंदिर के लिए अपमानजनक बातें करते हैं।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस को महिलाओं से, किसानों से, युवाओं से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस को केवल वोट से मतलब है। दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाड़ू वाला चोर है। पाकिस्तान 70 सालों से भारत को परेशान कर रहा था। जिसके हाथ में बम का गोला रहता था, आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है। जब धाकड़ सरकार होती है तो ऐसे ही दुश्मन कांपता है।

खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि अदालत का जो निर्णय है उसे कैसे पलटा जाए। हमारे हरियाणा के युवाओं के पास पहले भी भरपूर क्षमता थी, मोदी ने इसको देखते हुए खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की है। मोदी सरकार खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए किसी का मुंह नहीं देखती। हर खिलाड़ी को सरकार पचास हजार रुपए देती है। इसका नतीजा भी आप देख रहे हैं। कुछ ही साल में भारत में पहला ओलिंपिक होगा। चार जून के बाद मोदी जब तीसरी बार सरकार बनाएगा तो आपके परिवार में 70 साल के जो भी व्यक्ति हैं, इनकी बीमारी का इलाज मोदी करेगा।

कांग्रेस वाले आरक्षण को मुसलमानों को देना चाहते हैं
मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले बाबा साहब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर आरक्षण को मुसलमानों को देना चाहते हैं। कर्नाटक में इन्होंने शुरू भी कर दिया है। वहां जितने भी मुसलमान हैं, सबको रातों रात उन्होंने ओबीसी घोषित कर दिया। परिणाम ये आया कि ओबीसी को जो आरक्षण मिला हुआ था उसमें डाका डाल दिया। एक बहुत बड़ा हिस्सा लूट लिया। यही मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को सरकार में आने देंगे क्या।

देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीबों का
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोगों की सारी संपत्ति वोट जिहाद वालों को बांटने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस के प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है। मोदी कहता है कि इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीबों का है। ये लोग आपकी आर्थिक कमाई हड़पने की योजना बना रहे हैं। हर मां बाप की इच्छा रहती है कि वह अपने बच्चों के लिए कुछ छोड़ कर जाएं, वह कभी कर्ज नहीं देना चाहता है। ये कांग्रेस वाले लाए हैं कि आपके मरने के बाद जो आपकी संपत्ति है वह बच्चों को नहीं जाएगी। उसका आधा हिस्सा सरकार ले लेगी।

हम घर में घुसकर मारते हैं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं। प्रवक्ता बनकर मुझे आंखे दिखा रहे हैं। इसका मतलब वह अभी तक मोदी को पहचान नहीं पाए है। साथियों आप मुझे बताइए कि भारत को पाकिस्तान से डरना चाहिए क्या। ये मोदी का दौर है। हम घर में घुसकर मारते हैं। कांग्रेस सारे पैतरें केवल तुष्टिकरण के लिए चला रही है। इन्होंने जो घोषणा पत्र बनाया है, वह पूरा का पूरा मुस्लिम लीग वाला घोषणा पत्र है।

हरियाणा के छोरों को मैंने खुली छूट दी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले लिख लो ये मोदी है, 370 को वापस लाने के सपने छोड़ दो। अगर कोशिश करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे। साथियों आपको याद होगा कि कांग्रेस के समय हर रोज सीमा पर फायरिंग होती थी। दुश्मन तो वही है, लेकिन हालात बदल गए। ये किसने किया। ये हालात किसने बदले, ये गोलियां किसने बंद कराई, ये मोदी ने नहीं, आपके एक वोट ने किया है। ये आपके वोट की ताकत है कि दुश्मनों के बंदूकें भी बंद हो जाती हैं। मोदी ने बस इतना किया कि सीमा पर हमारे हरियाणा के जो छोरे खड़े हैं, उन्हें खुली छूट दे दी। अब गोलियां गिनने की जरूरत नहीं है। नतीजा आपके सामने है।

कश्मीर में सिर्फ तिरंगा ही लहराएगा
उन्होंने कहा कि इनके एक नेता कह रहे हैं कि जो हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई वह उसे कब्रिस्तान में गाड़ देंगे। ये कहते हैं कि कश्मीर में फिर से 370 को लगाएंगे, यानी फिर से आतंकवाद को खुली छूट देना चाहते हैं। मैं हरियाणा की वीर धरती से कहना चाहता हूं कांग्रेस वालो सुन लो अब कश्मीर में सिर्फ तिरंगा ही लहराएगा।

कांग्रेस अब अपने देश विरोधी एजेंडे को छिपा नहीं रही
पीएम मोदी ने कहा कि कल तो इंडी गठबंधन के एक नेता ने बताया कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री की योजना है। ये पांच प्रधानमंत्री क्या करेंगे। इनसे जरा पूछिए कि ये प्रधानमंत्री का पद मातूराम की जलेबी है क्या ये देश चलाने की जिम्मेदारी है, मिठाई खाने का मौका नहीं है। साथियों कांग्रेस अब अपने देश विरोधी एजेंडे को छिपा नहीं रही है। ये कह रहे हैं कि मोदी ने दस साल में जो किया है उसे वह चौपट कर देंगे।

कांग्रेस बौखला चुकी है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दस साल सत्ता से बाहर है और इसलिए पूरी तरह बौखला रही है। इन्हें वह पुराने दिन याद आ रहे हैं, जब रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी। जब देश की सारी योजनाएं एक ही परिवार के नाम पर होती थीं। योजनाओं के नाम पर देश का पैसा कहां जाता था, ये भ्रष्ट लोगों की तिजोरियों में जाता थ। लाखों करोड़ रुपए के ये घोटाले करते थे। नाम बदलने से असलियत नहीं बदलती है। ये इंडी गठबंधन वाले भ्रष्टाचारी हैं। इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। कीमत क्या है। देश की सुरक्षा, देश की स्थिरता, देश का सम्मान और पांच साल में पांच प्रधानमंत्री। ये इनकी सरकार चलाने का फॉर्मूला है।

सोनीपत की पवित्र भूमि को प्रणाम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा मैं सोनीपत की पवित्र भूमि को प्रणाम करता हूं। हरियाणा की धरती युद्ध में भी गीता का ज्ञान सुनाती है। जब मुकाबला सत्य और असत्य के बीच में हो तो विजय सत्य की ही होती है। साथियों चौबीस के कुरुक्षेत्र में आज एक और देश का विकास है तो दूसरी ओर वोट जिहाद है। हरियाणा की जनता मैं आपसे पूछना चाहता हूं, जब एक तरफ विकास की बात है तो दूसरी तरफ वोट जिहाद की बात है तो कौन जीतेगा। आपके जवाब ने तय कर दिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।

पीएम मोदी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बनाः सीएम सैनी
सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक है, जो देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सानिध्य आज हमें मिलेगा। चाहे अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने की बात हो, चाहे तीन तलाक पर रोक हो, चाहे वन रैंक वन पैंशन हो, 55 करोड़ के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ हो, ऐसी ऐसी योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी हैं। आज हर घर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानी पहुंचा दिया है। यही कारण है कि भाजपा देश की ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। ये केवल भाजपा में ही संभव है कि गरीब परिवार के बच्चे चाहे वह मनोहर लाल हों या मैं हूं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से प्रदेश का मुख्यमंत्री बन चुका हूं। हरियाणा में पहले पर्ची और खर्ची के बल पर नौकरी मिलती थी, लेकिन मनोहर लाल सरकार की पारदर्शी नीति के चलते आज नौकरियां मेरिट के आधार पर मिल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here