मेक्सिको के जेरेज़ शहर में गोलीबारी, फायरिंग में 8 की मौत

0
263

नवआभा टाइम्स: मेक्सिको के जेरेज़ शहर में गोलीबारी हुई है, जिसमे 8 लोगो की मौत हो गए है ,और कुछ घायल होने के सूचना आ रही है ,नाइट क्लब के कर्मचारियों समेत कई लोग घायल हो गए हैं| ये गोलीबारी एक नाइट क्लब में हुई है.

सुरक्षा सचिवालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जकाटेकास राज्य में यह घटना तब हुई, जब भारी हथियारों से लैस लोग दो गाड़ियों से नाइट क्लब में पहुंचे. यहां बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस के अनुसार पांच और लोगों को गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जो लोग घायल हुए हैं, वे सभी नाइट क्लब के कर्मचारी, म्यूजिशियन और क्लब के ग्राहक शामिल हैं.

स्थानीय मीडिया ने चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि फायरिंग इतनी जबरदस्त थी कि नाइट क्लब का फर्श खून से लाल हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे.इस नाइट क्लब का नाम ‘एल वेनाडिटो’ जो जेरेज़ शहर के बीचो बीच है. जेरेज़ राज्य की राजधानी ज़काटेकास से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में एक नगर पालिका है. जेरेज़ हाल के सालों में हिंसा की लहर से प्रभावित हुआ है. यहां पिछले साल आसपास के ग्रामीण समुदायों के सैकड़ों निवासियों को अपना घर छोड़ दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here