मालीवाल केस: सीएम आवास में बिभव के साथ सीन रीक्रिएट, मारपीट मामले में पूछताछ की

0
30

0 पुलिस 3 दिन पहले स्वाति को केजरीवाल के घर लाई थी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सोमवार शाम (20 मई) सीएम आवास ले गई। पीए स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपों को लेकर सवाल किए। जिस वक्त स्वाति के साथ घटना हुई, विभव कहां खड़ा था और स्वाति कहां थीं। पूरी घटना को एक बार फिर समझने की कोशिश की।

पुलिस करीब डेढ़ तक क्राइम सीन पर रुकी। पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे सीएम आवास लेकर पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली। बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं।दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड दी थी।

बिभव पर 13 मई को सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए बयान और 16 मई को दर्ज एफआईआर में स्वाति ने आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे, पेट पर लात मारी। शर्ट के बटन टूटने से कपड़े खुल गए, पर मारना नहीं छोड़ा और सिर टेबल पर पटक दिया था।

स्वाति को सीएम हाउस ले जाकर सीन रीक्रिएट किया गया था
17 मई की शाम 6.30 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर पहुंची थी। टीम ने उनके साथ घटना का सीन रीक्रिएट किया था। समझा था कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था। शाम करीब 7.10 बजे टीम बाहर निकली थी।

स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट
यह घटना 13 मई की है। सुबह 9 बजे स्वाति सीएम आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे एफआईआर दर्ज की। एफआईआर में यह भी लिखा है कि बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया। स्वाति मालीवाल ने 18 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here