महाराष्ट्र में 20 नवंबर और झारखंड में 13 व 20 नवंबर को वोटिंग; नतीजे 23 नवंबर को

0
30

0 चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथि का किया ऐलान
0 14 राज्यों की 48 सीटों पर उपचनाव की भी तिथि की घोषणा

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं झारखंड में दूसरे चरण में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया। दोनों ही राज्यों के चुनाव साथ ही उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि  लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड में 13 नवंबर और महाराष्ट्र के नांदेड़ में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, विधानसभा उपचुनाव की 47 सीटों पर 13 नवंबर को और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा।

इन उपचुनावों में 47 विधानसभा और वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी जबकि नाम 30 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव 13 नवम्बर को होगा।
नांदेड लोकसभा सीट और केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 29 अक्टूबर तक दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और नाम चार नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे। राज्य में एक चरण में चुनाव 20 नवम्बर को होंगे।
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं, उनमें असम की धोलाई (अनुसूचित जाति), सिडली, (अनुसूचित जनजाति) बोंगईगांव, बेहाली, सामागुरी, बिहार की तरारी, रामगढ़, इमामगंज, (अनुसूचित जाति), बेलागंज; छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण; गुजरात की वाव; कर्नाटक की शिग्गाओं, संदुर, चन्नापटना; केरल की पल्लकड़, छल्लाकेरे (अनुसूचित जाति); मध्यप्रदेश की बुधनी, विजयपुर; मेघालय की गाम्बेग्रे (अनुसूचित जनजाति); पंजाब चब्बेवाल, गिद्देरबहा, बरनाला; राजस्थान की झुंझुनू, रामगढ, दौसा, डोली उनिआरा, खींवसर, सलूम्बर (अनुसूचित जाति), चोरासी (अनुसूचित जनजाति); सिक्किम की नामची, सिंधीथांग; उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाज़ियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति), करहल, शिशमाऊ, फूलपुर, कातेहारी, मझवां; उत्तराखंड की केदारनाथ; पश्चिम बंगाल की सिताई, मदारीहत (अनुसूचित जनजाति), नैहाती, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगड़ा शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here