नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह का आज उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पूजा अर्चना और यज्ञ किया और कहा कि हम भी महर्षि की बातों पर चल रहे। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थे।पीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि ने हमेशा महिलाओं के सम्मान और उत्थान की बात कही है और उनकी बातों को आज पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश की बेटियां भी राफेल लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। मोदी ने कहा कि गरीबों और वंचितों का उत्थान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बन गया है।