0 बोले- ‘मैं बिल्कुल भी ठीक नहीं
मुंबई। एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ी। अर्जुन कपूर ने कहा कि वह अकेलेपन से जूझ रहे थे।
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर ‘डेंजर लंका’ का रोल निभा रहे हैं, जिसका खूंखार लुक दर्शकों को खूब भा रहा है। अब इसी बीच एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा संग अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की। इसके अलावा एक्टर ने डिप्रेशन, फेलियर और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर पर भी बात की। अर्जुन कपूर ने ये भी अकेलेपन को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मां की मौत के बाद डिप्रेशन में चले गए थे अर्जुन कपूर
एक्टर अर्जुन कपूर ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मां के निधन के बाद वह अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने कहा कि एक खाली घर में जब मैं जाता था तो मुझे बहुत अकेलापन महसूस होता था। उन्होंने कहा कि आज मुझे लगता है। जैसा कि मैं यह कहता हूं। मुझे सिर्फ अपना ख्याल रखने की जरूरत है। स्वार्थी होने को गलत नजरिए से देखा जाता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि स्वार्थी होना गलत होता है। केवल इतना ही कि कुछ चीजों की वजह से मैं बिल्कुल भी ठीक नहीं था। यह केवल अकेलेपन या फिर मेरे अकेले रहने की वजह से नहीं था, बल्कि मेरी जिंदगी और रिलेशनशिप्स में काफी कुछ हो रहा था।