भूल भुलैया 3 के बाद भी कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में नहीं मिला किसी का सपोर्ट

0
6

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर छा गई। इस फिल्म की सफलता के बाद फैंस के बीच कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन इसके बावजूद कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इस बात का खुलासा खुद कार्तिक आर्यन ने किया है। कार्तिक आर्यन ने बताया है कि उन्हें बॉलीवुड में बहुत ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि एक्टर ने क्या क्या कहा है।

कार्तिक आर्यन ने दिखाया बॉलीवुड का असली चेहरा
कार्तिक आर्यन ने बातचीत में कार्तिक ने कई बड़े खुलासे भी किए हैं। कार्तिक आर्यन ने बताया है कि भूल भुलैया 3 की सक्सेस के बाद भी इंडस्ट्री में उन्हें कोई ज्यादा सपोर्ट नहीं कर रहा है। इस बारे में किसी के बीच बात तक नहीं हो रही है। इसके आगे कार्तिक आर्यन ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि मैं असफल हो जाऊं, लेकिन ऐसा होगा नहीं। कार्तिक ने बताया कि मैं सिर्फ अपनी फैंस और ऑडियंस का दिल जीतना चाहता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली लिस्ट में शामिल है। अब कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। दावा है कि कार्तिक आर्यन ने अनुराग बासु के साथ हाथ मिलाया है। वह अनुराग की एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा, कार्तिक आर्यन का नाम आशिकी 3 के लिए भी आगे चल रहा है। हालांकि, अभी तक दोनों फिल्मों का ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस कार्तिक की अगली फिल्म की अनाउसमेंट का इतंजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here