भारत राष्ट्र समिति और आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी

0
264

नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति के नेता के. केशव राव ने कहा है कि ‘‘शासन के सभी मोर्चों पर विफलता” के विरोध में उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही है। राष्ट्रपति सत्र के पहले दिन संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं,

sanjay singh

आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पूरा सम्मान करने के साथ ही हम संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने अपने वादों को पूरा नहीं किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here