नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति के नेता के. केशव राव ने कहा है कि ‘‘शासन के सभी मोर्चों पर विफलता” के विरोध में उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही है। राष्ट्रपति सत्र के पहले दिन संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं,
आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पूरा सम्मान करने के साथ ही हम संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने अपने वादों को पूरा नहीं किया है।”