बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों पर किया पलटवार

0
234

नवआभा टाइम्स: राहुल गाँधी के आरोपो का भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जितने भी आरोप लागे है वह बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे है| रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद ‘‘बड़े घोटालों” में शामिल रही है, वह खुद घोटालो में शामिल है, कांगेस पर लगे आरोप से देश की छवि ‘‘धूमिल” हुई है।लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में करते हुए राहुल गांधी ने कहा की कारोबारी गौतम अडाणी के कारोबार और निजी संपत्ति में 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद भारी वृद्धि हुए है। उन्होंने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। इस पर जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं।रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है। प्रसाद ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here