मुंबई। सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहे इस शो को जबरदस्त रिस्पांस मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के बढ़ते क्रेज को देखकर मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को एक से 2 हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। एक्सटेंशन के साथ ही शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई जाएंगी, जिसमें पुनीत सुपरस्टार से लेकर पलक पुरसवानी का नाम सामने आया है। इसी बीच कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेती नजर आएंगी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।
बता दें कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ‘बिग बॉस 15’ में नजर आई थीं। शो में कई कंटेस्टेंट्स के साथ उनका नाम जुड़ा था। लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अपनी एंट्री की खबरों पर देवोलीना ने रिएक्ट किया है। दरअसल देवोलीना ने अपने ट्विटर हैंडल से गुपशपटो नाम के ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि देवोलीना बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेंगी। इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना ने लिखा, “मेरा पीछा छोड़ने का क्या लोगे?” देवोलीना केवल यही नहीं रुकीं, उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।