बंगाल के बोर्ड पेपर में पीओके को बताया आजाद कश्मीर, केंद्र ने मांगा जवाब

0
236

0 एक हफ्ते में दूसरी बार सामने आई ऐसी गलती 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 10वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को आजाद कश्मीर बताने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऑल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन (एबीटीए) की तरफ से पब्लिश किए गए टेस्ट पेपर में पीओके की जगह आजाद कश्मीर लिखकर इस पर छात्रों को नोट लिखने को कहा गया।

एक हफ्ते पहले भी राज्य के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) ने भी पीओके की जगह आजाद कश्मीर लिखकर छात्रों से से कुछ ऐसे ही सवाल किए थे। जिसे लेकर पहले से बवाल मचा हुआ है।

पाकिस्तान आजाद कश्मीर तो भारत बताता है पीओके
इन सवालों पर विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि कश्मीर के जिस हिस्से को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले रखा है, उसे भारत पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) कहता है। इसी हिस्से को पाकिस्तान ने आजाद कश्मीर का नाम दिया हुआ है। भारत सरकार आजाद कश्मीर नाम को मान्यता नहीं देती है।

संगठन के सेक्रेटरी ने कहा- ऐसा सवाल नहीं होना चाहिए था
एबीटीए राज्य के वामपंथी स्कूल टीचर्स का संगठन है। इसके जनरल सेक्रेटरी सुकुमार पैन ने माना कि एसोसिएशन के टेस्ट पेपर में ऐसा सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सिलेबस में इस बारे में रेफरेंस दिया गया है, राज्य सरकार की अप्रूव की गई किताबों में भी इस बारे में रेफरेंस है। इस मामले में कॉन्ट्रोवर्सी चली आ रही है, इसलिए बेहतर होता कि ऐसा सवाल हमारे टेस्ट पेपर में नहीं आया होता।

बंगाल स्कूल बोर्ड ने भी पूछा था आजाद कश्मीर पर सवाल
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन के बनाए टेस्ट पेपर में भी 10वीं के बच्चों से ऐसा ही सवाल पूछा गया था। इस पेपर में बच्चों से कहा गया था कि मैप में आजाद कश्मीर को मार्क करें। इसे लेकर बड़ा राजनीतिक बवाल मचा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here