फर्स्टक्राई में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे रतन टाटा, आईपीओ लाने की तैयारी में कंपनी

0
43

0 सेबी के पास फाइल किए ड्राफ्ट पेपर्स
मुंबई। ऑनलाइन रिटेलर फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) यानी डॉक्यूमेंट्स फाइल किए हैं। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, फ्रेश इश्यू ऑफ शेयर्स के तहत ब्रेनबीज सॉल्यूशंस 1,816 करोड़ रुपए ($218 मिलियन) के नए शेयर्स बेचेगी। वहीं सॉफ्टबैंक सहित मौजूदा निवेशक 54.4 मिलियन यानी 5.44 करोड़ इक्विटी शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के तहत बेचेंगे।

फर्स्टक्राई में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशकों में सॉफ्टबैंक के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, प्रेमजी इन्वेस्ट अपॉर्चुनिटीज फंड, यूएस प्राइवेट इक्विटी फंड टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, खुबानी इन्वेस्टमेंट्स, एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस पार्टनर्स, टीआईएमएफ होल्डिंग्स, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड और श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया शामिल हैं।

फर्स्टक्राई में सॉफ्टबैंक की 25.5% हिस्सेदारी
फर्स्टक्राई के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सॉफ्टबैंक के पास फर्म में 25.5% हिस्सेदारी है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 10.98% स्टेक्स हैं। आईपीओ के जरिए सॉफ्टबैंक की यूनिट एसवीएफ फ्रॉग कंपनी के 2.03 करोड़ शेयर बेचेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इस इश्यू के जरिए ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में अपनी 0.58% हिस्सेदारी या 28 लाख शेयर बेचेगी। प्रेमजी इन्वेस्ट ओएफएस के दौरान 86 लाख शेयर बेचेगी।

फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर्स बेचेंगे रतन टाटा
इनके अलावा टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा और फर्स्टक्राई के को-फाउंडर-सीईओ सुपम महेश्वरी अपकमिंग आईपीओ में शेयर बेचने वाले इंडिविजुअल्स में शामिल हैं। सेबी के पास दाखिल फर्स्टक्राई के डीआरएचपी के अनुसार, रतन टाटा ने शुरुआत में फर्स्टक्राई में 0.02% हिस्सेदारी के लिए 66 लाख रुपए का निवेश किया था। वे अब अपने सभी 77,900 शेयर्स बेचने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने तब 84.72 रुपए के भाव से कंपनी के शेयर्स खरीदे थे।

सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई के 630 करोड़ के शेयर बेचे थे
सॉफ्टबैंक ने इस महीने की शुरुआत में मदर एंड चाइल्ड केयर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई के दो राउंड में 630 करोड़ रुपए ($310 मिलियन) के शेयर बेचे थे। जापानी ग्रुप ने फर्स्टक्राई में 900 मिलियन डॉलर (7,488 करोड़) की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर 400 मिलियन डॉलर (3,329 करोड़) का निवेश किया था।

मॉडर्न रिटेल स्टोर्स और वेयरहाउस बनाएगी फर्स्टक्राई
फर्स्टक्राई कुछ निवेशकों को निजी प्लेसमेंट के जरिए शेयर्स जारी करके 363.20 करोड़ रुपए जुटा सकती है। फर्स्टक्राई आईपीओ फंड का यूज देश भर में मॉडर्न रिटेल स्टोर्स और वेयरहाउस बनाने के लिए करेगी। अप्रैल में कंपनी की वैल्यू 3 बिलियन डॉलर यानी 24,959 करोड़ रुपए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here