0 धनेंद्र साहू को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा
0 दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इधर मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें कैबिनेट में जगह दी जा रही है। शुक्रवार यानि कल वह मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही धनेन्द्र साहू को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संकेत दिए हैं। मरकाम और धनेन्द्र साहू के अलावा भी एक और नेता को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।
बता दें कि टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने और मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष के पद की जगह दूसरी जिम्मेदारी देने का फैसला दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया था। हालांकि ये फैसले बारी-बारी से जारी किए जा रहे हैं और अब संगठन से हटाने के बाद मरकाम को सत्ता में जगह देने की तैयारी चल रही है।
सीएम के कहने पर इस्तीफा दिया हूंः टेकाम
इस्तीफा देने के बाद शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि मंत्रिमंडल में किसे कहां जगह देनी है, ये मुख्यमंत्री तय करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहने पर इस्तीफा दिया हूं। उन्होंने कहा था कि एआईसीसी की तरफ से निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है, इसलिए इस्तीफा दिया हूं। संगठन में रहकर काम करता रहूंगा।
संगठन में अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी मिलती रहती हैः सीएम बघेल
चुनाव के 4 महीने पहले इस तरह के फेरबदल और प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन में लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है। मोहन मरकाम का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। सभी प्रदेशों में बदलाव हो रहे हैं और रायपुर महाअधिवेशन में पारित हुआ था कि 50% जो सीटे हैं, वह 50 साल के कम उम्र वालों को मिलनी चाहिए। हमारे यहां से शुरुआत हो रही है। दीपक बैज अभी मुश्किल से 42 के हैं। नौजवान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कमान सौंपा गया है, उनको बधाई शुभकामनाएं। सभी कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल है। सीएम भूपेश ने कहा कि आगामी चुनाव में इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में होने वाली बैठक में एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश लेंगे। शाम 4 बजे एआईसीसी दफ्तर में बैठक होगी, जिसमें मीडिया और संचार माध्यमों को लेकर चर्चा होगी। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा शामिल होंगी। साथ ही संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और आईटी सेल प्रमुख जयवर्धन बिस्सा भी मौजूद रहेंगे।