प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल कैडेट कोर पीएम रैली में हुए शामिल,रैली को किया संबोधित

0
264

नई दिल्ली। करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक नेशनल कैडेट कोर पीएम रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया| पीएम मोदी खुद नेशनल कैडेट कोर के स्टूडेंट रह चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके।उन्होंने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, जिन्होंने पिछले 75 वर्षों में एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है, वे इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। भारत को एनसीसी कैडेटों के दृढ़ संकल्प और सेवा की भावना पर गर्व है। पीएम मोदी ने कहा, भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है।बता दें इस वर्ष एनसीसी अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्यवर्ग का विशेष रूप से ढाले गए एक स्मारक सिक्के को भी जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here