प्रदेश के 8 आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल

0
28

0 खाद्य विभाग से हटाए गए कुंजाम, मार्कफेड के प्रबंध संचालक बने रमेश
0 कई अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 8 सीनियर आईएएस अफसरों का फेरबदल किया गया है। इसमें से कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव रहे केडी कुंजाम को राजस्व एवं आपदा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। रमेश कुमार शर्मा को मार्कफेड के प्रबंध संचालक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा ​​​​​​​केडी कुंजाम को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग के संचालक मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह अंब्लगन पी को खाद्य नागरिक आवृत्ति एवं उपयोगिता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जितेंद्र कुमार शुक्ला को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही विनीत नंदनवार को संयुक्त सचिव जन शिकायत एवं निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह डॉक्टर फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।​​​​​​​ टोपेश्वर वर्मा को राजस्व मंडल बिलासपुर के सदस्य बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here