पुलिस जीप की सिलेंडर भरी पिकअप से टक्कर, टिकरापारा टीआई समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

0
18

0 एयरपोर्ट से ड्यूटी करके वापस लौटते समय हुआ हादसा
रायपुर। रायपुर में पुलिस जीप की एक पिकअप से भिड़ंत हो गई है। इस एक्सीडेंट में टिकरापारा टीआई समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पुलिसकर्मी माना एयरपोर्ट से ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हो गया।

पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि हादसा शाम करीब 5 का है। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी समेत 6 पुलिस कर्मियों का स्टाफ माना एयरपोर्ट में ड्यूटी करके वापस लौट रहा था। वे लोग शदाणी दरबार के पास पहुंचे थे। इस दौरान सामने से एक गैस सिलेंडर भरकर पिकअप आ रही थी।

ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
पिकअप के ड्राइवर ने ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान पुलिस की स्कॉर्पियो के सामने से उसके साथ भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद पुलिस गाड़ी सामने से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कुछ पुलिसकर्मियों के हाथ और माथे पर चोटें आई है। वही टिकरापारा थाना प्रभारी भी घायल हो गए। फिलहाल सभी पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here