पीएम मोदी 3 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं

0
29

0 उनके पास न कार है न घर, 15 साल में नहीं खरीदा सोना
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न कोई घर है न जमीन और कार। यही नहीं, 2019 में उनके पास गांधीनगर में 1.10 करोड़ की प्रापर्टी थी, लेकिन इस बार वह नहीं है। 15 साल से कोई ज्वेलरी भी नहीं खरीदी।

मोदी के पास 52 हजार 920 रुपए कैश है। उन्होंने कुल 3.02 करोड़ की संपत्ति बताई है। 5 साल में यह संपत्ति 87 लाख रुपए रुपए बढ़ी है। वाराणसी से अपने पहले चुनाव (2014) में मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए बताई थी। दूसरे चुनाव (2019) में यह 2.15 करोड़ हो गई थी।

पीएम ने चुनावी हलफनामे में अपना एड्रेस- सी/1, सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप, अहमदाबाद बताया है। पत्नी के कॉलम में जशोदाबेन का नाम लिखा है। हालांकि, पत्नी की आय समेत किसी भी बारे हलफनामे में जानकारी नहीं दी है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अक्टूबर 2002 में एक जमीन खरीदी थी। इसमें तीन हिस्सेदार थे। लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना हिस्सा दान कर दिया।

पीएम मोदी के पास 4 अंगुठी हैं। 2014 और 2019 में भी 4 सोने की चार अंगूठी थीं। इसका वजन 45 ग्राम है। पिछली बार इस गोल्ड की कीमत 1.13 लाख रुपए बताई गई थी। इस बार यह बढ़कर 2.67 लाख रुपए हो गई है।

उनका किसी भी तरह के बॉन्ड, शेयर या फिर म्यूचुअल फंड (एमएफ) में कोई निवेश नहीं है। इसके अलावा उनके पास खुद की कोई गाड़ी भी नहीं है। अगर सेविंग्स की बात करें, तो पोस्ट ऑफिस में 9.12 लाख रुपए के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (एनएससी) हैं। 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7 लाख 61 हजार 466 रुपए जमा कराए थे। इसके अलावा उनके पास 1 लाख 90 हजार 347 रुपए का जीवन बीमा था।

पीएम मोदी की सोर्स ऑफ इनकम
नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई भी दुपहिया या चारपहिया गाड़ी नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपनी कमाई का जरिया सरकार से मिली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले इंट्रेस्ट को बताया है। इसके अलावा उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here