देश हित में होगा घोषणा-पत्र, राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तय हो रहा मेनिफेस्टोः साय

0
35

0 कहा- वादों की भी तैयार हो रही लिस्ट
रायपुर। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक हुई। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। भाजपा का घोषणा पत्र देश और प्रदेश के हित में होगा।

सीएम साय ने कहा कि बीजेपी लोगों से सुझाव भी ले रही है। इन सुझावों में से कुछ को घोषणा-पत्र में शामिल किया जाएगा। एक नंबर भी जारी किया गया है। इस पर मिस कॉल करके लोग अभियान से जुड़ रहे हैं। पार्टी एक करोड़ से अधिक लोगों को सुझाव के लिए आमंत्रित कर रही है।

मिस कॉल कर दे सकते हैं सुझाव
विकसित भारत मोदी की गारंटी नाम के अभियान का नंबर 9090902024 है। मिस कॉल करके लोग इसमें अपने सुझाव दे सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर लिंक खुलेगी, जिसे भरकर लोग सेंड कर सकते हैं।

ये हुए बैठक में शामिल
दिल्ली के भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई। बैठक में घोषणा पत्र में शामिल करने वाले मुद्दों और वादों की लिस्ट तैयार की जा रही है। भाजपा शासित सभी प्रदेशों के सीएम समिति में हैं, जो अपने-अपने प्रदेश के अनुसार कुछ मांगें रखेंगे, जिन्हें घोषणा पत्र में जगह दी जाएगी। घोषणा पत्र समिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान एवं अर्जुन मुंडा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राधामोहन दास अग्रवाल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रविशंकर प्रसाद, मनजिंदर सिंह सिरसा और जुएल ओराम सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here