दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो, कंपनी का मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपए पहुंचा

0
42

0 साउथवेस्ट एयरलाइन को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली। भारत की इंडिगो एयरलाइन मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी बड़ी एविएशन कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट-कैप 17.6 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.47 लाख करोड़) पहुंच गया है। साउथवेस्ट एयरलाइन को पीछे छोड़कर इंडिगो ने ये मुकाम हासिल किया है।

ग्लोबल एयरलाइन्स की इस लिस्ट में पहले नंबर पर यूएस-बेस्ड डेल्टा एयरलाइन्स है। इसका मार्केट कैप 30.4 बिलियन डॉलर (करीब 2.53 लाख करोड़) है। वहीं 26.5 बिलियन डॉलर (2.16 लाख करोड़) मार्केट कैप के साथ रायनएयर होल्डिंग्स दूसरे नंबर पर है।

पिछले साल 14वें नंबर पर थी एयरलाइन
पिछले साल मार्च में इंडिगो मार्केट कैप के हिसाब से ग्लोबल एयरलाइन्स की लिस्ट में 14वें नंबर पर थी। इंडिगो ने दिसंबर 2023 में यूनाइटेड एयरलाइंस को पीछे छोड़ा था और इस साल जनवरी में एयर चाइना और फरवरी में सिंगापुर एयरलाइंस को पीछे छोड़ा था।

6 महीने में 50% से ज्यादा बढ़ा कंपनी का शेयर
कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 102.55% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसमें 50.25%, एक महीने में 18.25% और इस साल 1 जनवरी से अब तक 27.78% की बढ़ोतरी हुई है। आज यानी 10 मार्च को यह 4.73% की बढ़त के साथ 8,306 रुपए पर बंद हुआ।

भारतीय एविएशन मार्केट में 60% शेयर
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भारत के एविएशन सेक्टर में इंडिगो की 60.2% की हिस्सेदारी है। यात्रियों की संख्या के हिसाब से दूसरे नबर पर एअर इंडिया है, इसकी हिस्सेदारी 12.2% है। हालांकि, टाटा ग्रुप के अंडर चलने वाली एयरलाइन्स की टोटल हिस्सेदारी 28.2% है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here