दिल्ली एमसीडी मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट

0
238

दिल्ली|आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है| दायर याचिका और मेयर चुनाव जल्द कराने की मांग की गई है ,हंगामे के कारण अभी तक दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव का चुनाव नहीं हो पाया है |इस याचिका पर शीर्ष अदालत शुक्रवार को सुनवाई कर सकती है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में की थी।गौरतलब है कि मंगलवार को पार्षदों के शपथ ग्रहण और महापौर व उपमहापौर के चुनाव के लिए बुलाई गई दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। दूसरी बार निगम सदन की बैठक में महापौर का चुनाव नहीं हो पाया। हंगामे के कारण बैठक अगली तिथि तक के लिए स्थगित हो गई। इससे आक्रोशित आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने देर शाम तक सदन में बैठकर इसका विरोध किया, तो भाजपा पार्षदों ने सदन के बाहर आप पर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here