तुर्की में फिर आया भूकंप, अभी तक 5000 से ज्यादा की मौत

0
284

नवआभा टाइम्स: तुर्की में 6 फरवरी सोमवार से अबतक 5 बार भूखंप आ गया है, भीषण भूकंप से अब तक करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, आज सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है।
टर्की में सुबह सवा चार बजे भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ.. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है| सीरिया भूकंप से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है| हालांकि, मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।संकट की इस घड़ी में दुनिया के कई देश टर्की की मदद के लिए आगे आ रहे हैं| वहीं भारत ने भी त्रासदी को झेल रहे टर्की की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं,पीएम मोदी के निर्देश पर तुर्की को तत्काल सहायता देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने अहम बैठक बुलाई. बैठक में तय हुआ है कि सर्च और रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल टीम तुर्की भेजी जाएंगी… इस फैसले के बाद फौरन आज सुबह NDRF की दो टीम और एक मेडिकल टीम टर्की रवाना कर दी गई।हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब टर्की में ऐसी त्रासदी आई हो… यहां 1999 में आए भूकंप में 18000 लोगों की मौत हो गई थी. अक्टूबर 2011 में आए भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बता दें तुर्की की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here