हंसिका मोटवानी ने साल 2022 के आखिर में ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी रचाई थी। अब इस एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनकी शादी डिज्नी और हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बीते साल 4 दिसंबर को जयपुर के मुंडोता फोर्ट में ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी रचाई थी। इस कपल ने बेहद शाही अंदाज में अपनी शादी की थी। सोशल मीडिया पर वेडिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी काफी वायरल हुए थे। वहीं अब शादी के करीब डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर एक सरप्राइज दिया है।