ट्रक से टकराई पुलिसकर्मियों से भरी बस, 16 जवान घायल

0
23

0 घायलों में 2 रायपुर रेफर; ट्रेनिंग के बाद लौट रहे थे सुकमा
धमतरी। प्रदेश के धमतरी में बुधवार शाम 4 बजे पुलिस जवानों से भरी बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 16 जवान घायल हो गए हैं। इनमें 4 की हालत गंभीर है। इनमें 2 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। हादसा बस को ओवरटेक करने के दौरान हुआ है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सुकमा से जवानों को रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए 28 सितंबर को रायपुर स्थित माना कैंप भेजा गया था। वहां से प्रशिक्षण खत्म होने के बाद बुधवार को सुकमा लौट रहे थे। बस में महिलाओं समेत 20 जवान सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे से परखचे उड़ गए।

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
पुलिस जवानों ने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे वो रायपुर से रवाना हुए थे। रास्ते में एक जगह खाना खाने के लिए रुके। इसके बाद संबलपुर के पास करीब 4 बजे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
एनएच-30 पर एक तरफ से आवाजाही बंद कर दी गई। अर्जुनी थाना की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को रास्ते से हटाया गया। इसकी सूचना सुकमा जिला पुलिस को भी दे गई है। फिलहाल जवानों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे में यह जवान हुए घायल
घायलों में प्रधान आरक्षक श्रवण दीवान, स्वाति दीप तिर्की, श्रीमती पार्वती कश्यप और पूर्णिमा कोड़ोपी शामिल है। वहीं, आरक्षक सोयम हीरा, पोडियम हिड़मा, कट्टम रमेश, सुरेश दास, अनिल अहिरवार, वेक्को सुकड़ा, धनेश्वरी ध्रुव, ताती हिड़मे, बिंदेश्वरी नेताम, नूतन कुंजाम, टुकेश्वरी नाग और कुमारी माडवी मंगली भी घायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here