टेलीविजन चैनलों को अब दिखाने होंगे राष्ट्रीय महत्व और जनसेवा के कार्यक्रम

0
268

नई दिल्ली: भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमे कहा काया की अब सभी टेलीविजन चैनलों पर अब अन्य कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय महत्व और जनसेवा के कार्यक्रम भी दिखाने होंगे। टेलीविजन चैनलों पर अब अन्य कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय महत्व और जनसेवा के कार्यक्रम भी दिखाने जायेंगे | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंधी एडवाइजरी कर दी है यह एडवाइजरी 1 मार्च 2023 से लागू होगी। इस एडवाइजरी में एक ई-पोर्टल बनाने की बात भी कही गई है जहां राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों का वीडियो सांझा किया जा सके।जिससे लोगो को राष्ट्रीय महत्व का जानकारी होगी, साथ ही जनसेवा के बारे जागरूकता होगी | मंत्रालय के मुताबिक उसने कई ब्रॉडकास्टर्स और चैनलों की एसोसिएशनों के साथ कई दौर की बातचीत होने के बाद ये फैसला लिया गया है। मंत्रालय के अनुसार कार्यक्रम की अवधि 30 मिनट (आधा घंटा) की होना आवश्यक रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here