नवआभा डेस्क|इंदौर में खेले गए आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड टीम को तीसरे वनडे मैच में 90 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 295 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली।गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव का जलवा रहा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट के रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।