जो डरते हैं, नफरत उन्हीं के अंदर पैदा होती है: राहुल गांधी

0
40

0 उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद रोड शो
0 मंदिर में लगे मोदी-मोदी के नारे
उज्जैन। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को चौथा दिन है। राहुल गांधी उज्जैन में खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले उन्हाेंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान गणेश मंडपम में राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे लगे।

राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान देवास गेट चौराहे पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो लोग डरते हैं, नफरत उन्हीं के अंदर पैदा होती है। जो निडर होकर मुश्किलों का सामना करते हैं, वे जीवन में कुछ भी कर सकते हैं। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना बहुत आसान होता है। ये काम बहुत आसान है- जैसे यात्रा के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता झंडा लिए खड़े थे, वे चिल्ला रहे थे। मैं गाड़ी से उतरकर उनसे मिला तो उन्होंने चिल्लाना बंद कर दिया और फिर मुस्कुराना शुरू कर दिया। मोहब्बत की दुकान खोलना काफी आसान होता है।

इससे पहले शाजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे और श्रीराम के जयकारे लगाए तो राहुल गाड़ी से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे। एक भाजपा नेता और कुछ कार्यकर्ताओं ने राहुल को आलू देकर कहा कि सोना बनाओ। राहुल बोले- धन्यवाद, अगली बार सोना लेकर आऊंगा।

रोजगार गायब, लोन सिर्फ अडाणी-अंबानी को मिलेगा
देवास गेट चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने पास बैठी बच्ची बुलबुल यादव का उदाहरण देते कहा कि बुलबुल मोबाइल बनाना चाहती है। उसे लोन चाहिए, लेकिन बैंक से उसे लोन नहीं मिलेगा। लोन सिर्फ अडाणी-अंबानी को मिलेगा।

बच्ची का फोन चोरी, राहुल ने नया मंगवाकर दिया गिफ्ट
राहुल गांधी से मिलने आई बच्ची बुलबुल यादव को उन्होंने बुलाकर पास बैठा लिया। जब राहुल गांधी को पता चला कि उसका फोन चोरी हो गया है तो उन्होंने नया फोन मंगवाकर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here