0 7 डिप्टी एजी, 16 गवर्नमेंट और 12 डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट; 22 पैनल वकीलों की भी सूची जारी
बिलासपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडवोकेट जनरल के बाद अब एडिशनल एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, गवर्नमेंट एडवोकेट, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल वकीलों की नियुक्ति की है।
विधि विधायी विभाग से जारी आदेश में 7 एजी, 7 डिप्टी एजी, 16 गवर्नमेंट एडवोकेट, 12 डिप्टी गवर्नमेंट एडवोकेट के साथ ही 22 पैनल लॉयर बनाए गए हैं।
महाधिवक्ता कार्यालय में पदस्थ कुछ अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ताओं समेत शासकीय और उप शासकीय अधिवक्ताओं ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।
इससे पहले भाजपा सरकार आने के बाद से ही संघ और भाजपा समर्थित वकीलों ने नेताओं से एप्रोच लगाया था। सीनियर एडवोकेट प्रफुल्ल एन भारत को महाधिवक्ता बनाए जाने के बाद से अतिरिक्त महाधिवक्ता, उपमहाधिवक्ता, सरकारी वकील सहित पैनल लॉयरों की नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे थे।