रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह ने आज नई दिल्ली में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी के साथ नई दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के विकास हेतु आवश्यक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
नीति आयोग द्वारा प्रारंभ किये जा रहे ’’स्टेट सपोर्ट मिशन’’ में छत्तीसगढ़ राज्य को भी शामिल किये जाने की बात रखी। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के ’’अतिशेष चॉवल से इथिनोल उत्पादन’’ की भारत सरकार से जल्द ही अनुमति प्रदान किये जाने की बात रखी। इस बैठक में नीति आयोग के संयुक्त सचिव बृजमोहन, संचालक अविनाश चंपावत, डिप्टी एडवाईजर त्यागराज एवं डॉ. नीतू गौरडिया, संयुक्त संचालक उपस्थित हुये। बैठक में नीति आयोग की तरफ से राज्य की मांग पर त्वरित यथोचित कार्यवाही किये जाने आश्वासन दिया गया।