छत्तीसगढ़ को 6 नए आईपीएस मिले हैं, 2 आईपीएस को होम कैडर मिला 

0
170

0 बाकी चार दूसरे कैडर में भेजे गए हैं

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2022 बैच के आईपीएस अधिकारियों का कैडर आबंटन कर दिया है। छत्तीसगढ़ को 6 नए आईपीएस मिले हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ का कोटा भी 6 का ही था। 2 आईपीएस को होम कैडर मिला है। बाकी 4 दूसरे कैडर में भेजे गए हैं।
बता दें कि एमएचए ने आज यूपीएसी परीक्षा 2021 में सलेक्ट हुए 2022 बैच के आईपीएस को कैडर प्रदान कर दिया।

छत्तीसगढ़ को 6 आईपीएस मिले हैं। इनमें ईशू अग्रवाल और हर्षित मेहर को होम कैडर मिला है। यानी दोनों का छत्तीसगढ़ होम स्टेट हैं और उन्हें होम स्टेट कैडर मिल गया है। इनके अलावा राजस्थान के राहुल बंसल, मध्यप्रदेश के मयंक मिश्रा, यूपी के विमल कुमार पाठक, कर्नाटक की तहसीन बानो को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। वहीं, छत्तीसगढ़ से आईपीएस में सलेक्ट मयंक मिश्रा को एजीएमयूटी, प्रतीक अग्रवाल को हरियाणा और दिव्यांजलि जायसवाल को बिहार कैडर मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here