देहरादून। उत्तराखंड के यमुनोत्री में चल रही चार धाम यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एडवायजरी पर चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री ध्यान नहीं दे रहे हैं। यात्रियों के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गई है, लेकिन लापरवाही के कारण लगातार दूसरी बार यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की मौत हुई है। यमुनोत्री में दिल का दौरा पड़ने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
सरकार ने उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की अच्छी तरह से जांच कराने की सलाह दी है। विशेष रूप से बीमार, बुजुर्ग और 55 वर्ष से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों को विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच फॉर्म के साथ भरने की सलाह दी गई है। चार धाम यात्रा शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुरू हुई।