गुजरात में ‘सेमीकॉन इंडिया इवेंट’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

0
59

0 चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ 23 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, तीन दिन चलेगा इवेंट

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  28 जुलाई को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया इवेंट का उद्घाटन करेंगे। इसमें 23 देशों के प्रतिनिधि के साथ फॉक्सकॉन, माइक्रोन , एएमडी और आईबीएम सहित अन्य बड़ी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां शामिल होंगी। इस इवेंट के जरिए सरकार भारत की चिप इंडस्ट्री में निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है।

गुजरात सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह इवेंट बिजनेस संभावनाओं के माध्यम से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के विकास के लिए है। इसका मुख्य फोकस इनोवेशन, पार्टिसिपेशन और ग्रोथ है। यह आयोजन भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने में अत्यधिक महत्व रखता है।

तीन दिन चलेगा सेमीकॉन इंडिया इवेंट
सेमीकॉन इंडिया इवेंट कल यानी 28 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। फॉक्सकॉन चेयरमैन यंग लियू, माइक्रोन के चीफ एक्सिकिटिव ऑफिसर संजय मेहरोत्रा और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मार्क पेपरमास्टर तीन दिन के इस इवेंट के वक्ताओं में शामिल हैं।

इससे पहले 25 जुलाई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने आम लोगों के लिए सेमीकॉन इंडिया एग्जीबिशन ओपन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here