गुजरात के सूरत में हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.8 रही तीव्रता

0
184

0 भूकंप का एपिसेंटर सूरत से 27 किमी दूर था

सूरत। गुजरात के सूरत में शनिवार की रात करीब 1 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। हालांकि, इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित आईएसआर के अनुसार भूकंप का केंद्र सूरत से 27 किमी दक्षिण पूर्व में दर्ज किया गया है।

भुज में 19 साल पहले भूकंप ने मचाई थी तबाही
गुजरात में 26 जनवरी 2001 को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भुज और कच्छ में इस दौरान भारी तबाही हुई थी। 10 हजार लोग इस भूकंप के कारण मारे गए थे। 2 हजार शव तो 26 जनवरी को ही निकाले गए थे। इनमें भुज के एक स्कूल के 400 बच्चे भी शामिल थे। अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा था। इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई थी।

कैसे आता है भूकंप?
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here