गरीबों को 5 लाख रूपए तक के स्वास्थ्य खर्चों को आयुष्मान भारत योजना द्वारा मुक्त किया: अमित शाह

0
261

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि इस सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के 80 करोड़ गरीबों को पांच लाख रूपए तक के स्वास्थ्य के सभी खर्चों से मुक्त कर दिया है।अमित शाह ने बात मध्यप्रदेश के उज्जैन में एसजीएमएल नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि दुनिया में सिर्फ भारत में 80 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपए तक के स्वास्थ्य का पूरा खर्चा देने का ये पहला और एकमात्र उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़ाकर 596 की गई है, एमबीबीएस सीटों की संख्या 51000 से बढ़ाकर 89000 हुई है और पीजी सीटों की संख्या 31000 से बढ़ाकर 60000 करने का काम मोदी सरकार ने किया है।अमित शाह ने कहा कि कॉलेजों की संख्या में 55 प्रतिशत की वृद्धि, एमबीबीएस सीटों में डेढ़ गुना और एमएस और एमडी की सीटों में दोगुना वृद्धि भारत की स्वास्थ्य रचना को बहुत मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 22 नए एम्स की स्थापना की है जिससे गरीबों को बीमारियों के इलाज में बहुत फायदा मिलेगा।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भारत में पहली बार भारतीय भाषा में मेडिकल की शिक्षा की शुरूआत करने के लिए अमित शाह ने बधाई दी और कहा कि एमबीबीएस के सभी पाठ्यक्रमों का पूर्णतया हिंदी में अनुवाद करके, चौहान ने हमारी भारतीय भाषाओं को एक नई गति देने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here