केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा भारत में जो भी पैदा हुआ वह सभी हिंदू

0
257

नवआभा टाइम्स|: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के शब्दों को कोट करते हुए कहा कि भारत में जो भी पैदा हुआ वह सभी हिंदू है.साथ ही उन्होंने कहा ये भी कहा की भारत जो भी अन्न खता है, वह भी हिंदू कहलाने के हकदार हैं. खान ने एक हिंदू सम्मेलन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के संस्थापक सर सैयद अहमद खां के शब्दों को याद करते हुए यह बयान दिया.उन्होंने सर सैयद अहमद खां के उन शब्दों को कोट किया, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक सदी पहले खुद को ‘हिंदू’ कहने का आग्रह किया था. हिंदू सम्मेलन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मदने सर सैयद खां द्वारा आर्य समाज की बैठक के दौरान कही गई बात का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ‘आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए’उन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय के संस्थापक के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि कोई भी जो भारत में पैदा हुआ है, कोई भी जो भारत में उत्पादित भोजन पर निर्भर है, कोई भी जो भारत की नदियों से पानी पीता है, वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है और इसलिए ‘आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए’.राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा कि औपनिवेशिक शासन के दौरान जब सर सैयद ने विधान परिषद में अपना कार्यकाल पूरा किया, तो आर्य समाज के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सर सैयद ने आर्य समाज के सदस्यों से कहा था कि वे उन्हें हिंदू क्यों नहीं कहते और वह ‘हिंदू’ शब्द को धार्मिक शब्द नहीं मानते.राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने सर सैयद के शब्दों को याद करते हुए कहा, ‘लेकिन, मेरी आपके (आर्य समाज के सदस्यों) खिलाफ गंभीर शिकायत यह है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते? मैं हिंदू शब्द को कोई धार्मिक शब्द नहीं मानता … हिंदू एक भौगोलिक शब्द है.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here