केरलः मलप्पुरम में टूरिस्ट बोट पलटी, 22 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
152

0 मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम जिले में रविवार को शाम 7 बजे एक टूरिस्ट बोट पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक बोट में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। मलप्पुरम के कलेक्टर वीआर प्रेमकुमार ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। बोट में सवार 5 लोग तैरकर किनारे आ गए थे। 10 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिन्नराई विजयन ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घटना की जांच का आदेश दिया है। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक बोट में क्षमता से ज्यादा लोग बिठाए गए थे और उतने लाइफ-जैकेट नहीं थे।

एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे में परापंगडी के एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। सभी 22 मृतकों की पहचान कर ली गयी है। इनमें सात बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 10 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के 10 मिनट के भीतर ही मछुआरों और स्थानीय निवासियों ने 10 यात्रियों को बचा लिया। पुलिस को अंदेशा है कि दुर्घटना में एक व्यक्ति अभी भी लापता है। जिसकी तलाश में नौसेना, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग के लोग ,बचाव स्कूबी टीम और स्थानीय मछुआरों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। नौका के मालिक तनूर निवासी नजर के खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज कर लिया गया है। नजर दुर्घटना के बाद से फरार हो गया। दुर्घटना में चार गंभीर रूप से घायल बच्चों को कोट्टक्कल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोट को किनारे पर लगाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसा रविवार शाम लगभग 7 बजे मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास हुआ। बोट को किनारे पर लाया जा चुका है। क्षेत्रीय फायर रेंज ऑफिसर शिजु केके ने बताया कि बोट पर सवार लोगों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here