केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

0
274

नई दिल्ली :भारत सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है की यह बैठक संसद भवन परिसर में होगी। हमेशा संसद के हर सत्र से पहले बजट सत्र की बैठक आयोजित होती रही है। मालूम हो कि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट भी पेश होनी है। इससे पहले केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया था कि इस दौरान 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि संसद का बजट सत्र 2023, 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 27 बैठकें 66 दिनों में सामान्य अवकाश के साथ होंगी। अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा था कि सत्र के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। इस बीच संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और रिपोर्ट तैयार कर पेश कर सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here