कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं राधिका खेड़ा व अभिनेता शेखर सुमन भाजपा में शामिल

0
28

नई दिल्ली। जाने माने फिल्म कलाकार शेखर सुमन एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं राधिका खेड़ा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े, भाजपा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और सह प्रभारी संजय मयूख की मौजूदगी में शेखर सुमन एवं सुश्री राधिका खेड़ा ने विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
श्री तावड़े ने दोनों हस्तियों को सदस्यता पर्ची एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की मुहिम से प्रभावित होकर भाजपा का परिवार प्रतिदिन समृद्ध हो रहा है। श्री सुमन एवं सुश्री खेड़ा भी इस अभियान में योगदान देने के लिए उत्सुक हैं।
श्री शेखर सुमन एवं सुश्री राधिका खेड़ा ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार प्रकट किया तथा देश की प्रगति के लिए यथासंभव योगदान देने की बात कही।
श्री शेखर सुमन ने यह भी कहा कि वह ईश्वरीय प्रेरणा से भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं। मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यहां आने की आज्ञा दी।
राम मंदिर के मुद्दे पर मतभेद के बाद कांग्रेस छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर सुश्री खेड़ा ने कहा कि मैंने हमेशा सुना था कि कांग्रेस राम विरोधी है, लेकिन मैं इसका जीवित प्रमाण हूं। जब मैं अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने गई थी और उसके बाद मेरे साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया गया और कांग्रेस मेरे साथ न्याय नहीं कर सकी। आज भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस पार्टी अपनी ही बेटियों और कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दे पा रही है, जनता देख रही है कि वे देश कैसे चलाएंगे, मैं जनता को बताना चाहती हूं कि जब वे (कांग्रेस) सम्मान नहीं दे पा रहे हैं महिलाओं को, किसी को न्याय नहीं दे पाएंगे। अगर देश गलत हाथों में चला गया तो यह चिंता की बात होगी।

बता दें कि शेखर सुमन बिहार की पटना साहिब सीट से भाजपा के सांसद रहे फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर 2009 में चुनाव लड़ चुके हैं। शेखर सुमन ने कहा कि मुझे कल तक नहीं पता था कि मैं क्या करूं, भगवान का आदेश आया और मैं आज भाजपा में शामिल हो गया।

वहीं राधिका खेड़ा ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। वे छत्तीसगढ़ की प्रभारी थीं। वहां स्थानीय नेताओं से विवाद के बाद उनका एक रोते हुए वीडियो सामने आया था। खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता पर दुर्व्यवहार करने और एक मीटिंग के दौरान शराब ऑफर करने का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here