एसईसीएल के ​​​​​​​मुआवजा वितरण में गड़बड़ी मामले में सीबीआई की रेड

0
10

0 मजदूर नेता और व्यवसायी के घर-दफ्तर में दबिश, संपत्ति-दस्तावेजों की जांच
कोरबा/दीपका। छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को सीबीआई की टीम ने दो जगहों पर छापेमारी की है। मजदूर नेता और व्यवसायी के घर-दफ्तर पर कार्रवाई की है। एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता के आरोपों के बाद अफसर दोनों जगहों पर संपत्ति और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, हरदी बाजार निवासी श्यामू (खुशाल) जायसवाल इंटक के जिला अध्यक्ष हैं। उनके घर पर सीबीआई की टीम सुबह 6 बजे से दबिश दी है। इसके अलावा, दीपका में कटघोरा रोड निवासी व्यवसायी राजेश जायसवाल के घर और दफ्तर में भी सीबीआई ने दबिश दी है।

एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितताओं के आरोपों के बाद सीबीआई जांच करने पहुंची है। इन दोनों पर आरोप है कि, फर्जी तरीके से मुआवजा लिया है और दूसरों को भी दिलाई गई है। दोनों जगहों पर घर और दफ्तर के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जांच के बाद चीजें साफ होंगी।

अपात्र लोगों को पहुंचाया गया लाभ
बताया जा रहा है कि, एसईसीएल खदान क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया गया है। इस मुआवजे के वितरण में कई गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थी। आरोप है कि, प्रभावित परिवारों को सही मुआवजा नहीं मिला, जबकि कुछ अपात्र लोगों को अनुचित लाभ दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here