उदय किरण दंतेवाड़ा भेजे गए, अरविंद कुजूर अब हेडक्वार्टर में डीआईजी

0
48

0 छत्तीसगढ़ में 5 आईपीएस अफसरों के तबादले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। आदेश गृह विभाग ने जारी किया है। इनमें उदय किरण को रायपुर से दंतेवाड़ा भेजा गया है। रायपुर के पुलिस हेडक्वार्टर में अरविंद कुजूर डीआईजी के तौर पर ऑफिशियल काम-काज देखेंगे।  इसी तरह आईपीएस धर्मेंद्र सिंह को सेनानी, 15वीं. वाहिनी छ. स.ब. बीजापुर, आईपीएस श्वेता राजमणि को 19वीं. वाहिनी छ. स.ब. करणपुर बस्तर व आईपीएस मनोज कुमार को सेनानी, 2री. वाहिनी छ.स.ब. संकरी, बिलासपुर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here