आईपीएल के 2 मुकाबले रीशेड्यूल, अहमदाबाद में 16 का मैच 17 को

0
45

0 17 अप्रैल को रामनवमी, कोलकाता पुलिस के कहने पर मैच एक दिन पहले
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दो मैचों को रीशेड्यूल किया है। 17 अप्रैल को ईडन गार्डन में होने वाला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच अब 16 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 16 अप्रैल को होने वाला मुकाबला, अब 17 अप्रैल को होगा।

ये बदलाव कोलकाता पुलिस के कहने पर हुआ है। दरअसल, कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से कहा था कि 17 अप्रैल को राम नवमी है और दो दिन बाद 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग है। इस कारण 17 अप्रैल को सिक्योरिटी के लिए ज्यादा फोर्स नहीं दे पाएंगे। रीशेड्यूल हुए दोनों मैचों के लिए पहले से बेचे गए टिकटों पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।

बीसीसीआई ने 2 फेज में जारी किया था शेड्यूल
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का शेड्यूल 2 फेज में जारी किया था। इसे लोकसभा चुनावों के कारण रोका गया था। बोर्ड ने बताया कि लीग के मौजूदा सीजन के सेकेंड फेज की शुरुआत 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नाइट मैच से होगी। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here