अरुणाचल ने जल जीवन मिशन का तीन चौथाई कवरेज को पार किया, मोदी ने की सराहना

0
224

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत 75 प्रतिशत कवरेज को पार करने के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की।
श्री मोदी ने श्री खांडू के ट्वीट पर अपने रिट्वीट में लिखा कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दुर्गम इलाकों के बावजूद अमृत महोत्सव के समय में 75 प्रतिशत कवरेज सराहनीय है।”
उन्होंने आगे कहा कि इसे पूरा करने वाली टीम को बधाई और शेष भाग को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं।
इससे पहले श्री खांडू ने अपने ट्वीट में कहा कि 15 अगस्त-2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से शुरू किया गया ‘जल जीवन मिशन’ का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है। यह एक बड़ी सफलता है कि हमने इसके तहत 75 प्रतिशत कवरेज को पार कर 1.73 लाख ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध कराया है।”
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है , क्योंकि हमारे पास दूरस्थ और दुर्गम स्थानों में घर हैं। इन घरों में पीने योग्य पानी पहुंचाना एक बड़ी चुनौती थी और मुझे खुशी है कि यह प्रधानमंत्री की प्रेरणा के कारण हासिल किया गया। उन सभी को बधाई जिन्होंने इसे संभव बनाया।
अरुणाचल प्रदेश ने मिशन के तहत 2023 तक राज्य के सभी घरों में 100 प्रतिशत नल का जल कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here